हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और दान का विशेष महत्व है.
इस बार सावन की आखिरी पूर्णिमा 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों ही दिन मनाई जाएगी. सावन की पूर्णिमा पर भद्रा का साया लग रहा है. जिसके कारण 30 अगस्त के दिन राखी का मुहूर्त रात 9 बजे के बाद शुरू होगा और 31 अगस्त को सुबह 7 बजे तक रहेगा.
साथ ही पूर्णिमा के दिन 200 साल बाद शनि और गुरु वक्री रहेंगे, रवि योग और बुधादित्य योग का निर्माण होगा. यह बेहद खास संयोग माना जा रहा है.
ज्योतिषियों की मानें तो सावन की इस पूर्णिमा पर कुछ चीजें घर लाना बेहद शुभ माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.
हिंदू धर्म में स्वास्तिक बेहद शुभ माना जाता है. दरअसल, स्वास्तिक का प्रयोग पूजा पाठ में किया जाता है. कहते हैं कि घर के प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक बनाना अच्छा होता है. इसलिए, इस दिन चांदी का स्वास्तिक घर जरूर लाएं.
सावन की पूर्णिमा के दिन अगर आप घर में एकाक्षी नारियल लाते हैं तो माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं. जिस घर में नारियल रहता है वहां देवी मां लक्ष्मी वास करती है.
सावन की पूर्णिमा के दिन आप अपने घर में पलाश का पौधा अवश्य लगाएं. लक्ष्मी जी की पूजा में पलाश के फूल को अर्पित करना भी बेहद शुभ होता है.
सावन पूर्णिमा पर कपड़े खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी है. ऐसे में घर की बेटी, बहन को वस्त्र तोहफे में देने से मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है.
सावन पूर्णिमा के दिन घर में झाड़ू लाना भी बेहद शुभ माना जाता है. माना जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है.