19 aug 2024
by: aajtak.in
आज सावन की आखिरी पूर्णिमा है और हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है.
इस बार श्रावण मास की पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है.
हालांकि, सावन की पूर्णिमा पर कुछ खास योग बन रहे हैं जिसमें शोभन योग, लक्ष्मी नारायण योग बन रहे हैं.
पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन श्रीहरि और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
ज्योतिषियों के मुताबिक, पूर्णिमा पर बनने जा रहे इन खास संयोगों के कारण कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
सावन की आखिरी पूर्णिमा से कर्क राशि वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. लाभ प्राप्त हो सकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है.
निवेश से फायदा हो सकता है. आर्थिक लाभ हो सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार का साथ प्राप्त होगा और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापारियों को लाभ होगा. आय में बढ़ोतरी होगी. मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. छात्रों के लिए ये समय अच्छा रहेगा.
समाज में मान सम्मान बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में उन्नति मिल सकती है. मित्रों का साथ प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यों में ज्यादा मन लगेगा. पैसों की दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी.