सावन के बीच में पड़ेगा अधिकमास, जानें सोमवार व्रत की तिथियां

सावन के बीच में पड़ेगा अधिकमास, जानें सोमवार व्रत की तिथियां

सावन की शुरुआत 04 जुलाई यानी कल से होने जा रही है और 31 अगस्त को इसका समापन होगा. 

ये हैं सावन के सोमवार की तिथियां 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त, और 28 अगस्त. 

सावन सोमवार की तिथियां

सावन इस बार दो चरणों में मनाया जाएगा, जिसमें सावन के पहले 15 दिन कृष्ण पक्ष के रहेंगे और दूसरे 15 दिन शुक्ल पक्ष के रहेंगे. 

सावन का पहला चरण 4 जुलाई से 17 जुलाई तक रहेगा, जिसमें सावन सोमवार के दो व्रत पड़ेंगे. पहला व्रत 10 जुलाई को और दूसरा 17 जुलाई को. 

सावन का दूसरा चरण 17 अगस्त से 31 अगस्त तक रहेगा. जिसमें सावन सोमवार की तिथि 21 अगस्त और 28 अगस्त रहेगी.

वहीं, सावन में अधिकमास की शुरुआत भी होने जा रही है. अधिकमास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर तीन साल में एक बार अतिरिक्त माह होता है, जिसे अधिकमास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. अधिकमास में पूजा पाठ का बेहद महत्व होता है. 

क्या है अधिकमास

ज्योतिर्विद अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, अधिकमास के दौरान पड़ने वाले सावन सोमवार के व्रत का महत्व भी बाकी सावन सोमवार जितना ही है. 

अधिकमास के व्रत मान्य हैंं या नहीं 

अधिकमास में पड़ने वाले सावन सोमवार 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त को रहेंगे. अधिकमास में भगवान विष्णु और शिव जी की पूजा की जाती है.