सावन शिवरात्रि पर आज करें ये खास उपाय, करियर व्यापार में पाएंगे तरक्की

सावन शिवरात्रि पर आज करें ये खास उपाय, करियर व्यापार में पाएंगे तरक्की

सावन की शिवरात्रि 15 जुलाई यानी आज मनाई जा रही है. यह शिवरात्रि बेहद खास मानी जाती है. 

इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है. इसलिए, उनके लिए उपवास रखा जाता है. 

साथ ही सावन की शिवरात्रि पर आज वृद्धि योग का निर्माण भी होने जा रहा है, जिससे यह शिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है. 

आइए जानते हैं कि सावन की शिवरात्रि पर कौन से खास उपाय करने चाहिए.

सावन शिवरात्रि पर आज शिवलिंग पर गंगाजल और काले तिल डालकर जलाभिषेक करें और ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. इस उपाय से आर्थिक तंगी दूर होगी.

शाम के समय शिवलिंग पर जाकर घी का दीया जलाएं और भगवान शिव की पूजा करें. इससे घर में सुख समृद्धि आती है. 

सावन शिवरात्रि पर शिवलिंग पर जल में जौ मिलाकर अभिषेक करने से घर में बरकत होती है.

जीवन के सफलता हेतु सावन शिवरात्रि पर पंचामृत भगवान शिव पर चढ़ाएं.

सावन शिवरात्रि पर श्रृंगार का सामान दान करें. ऐसा करने से जीवन के सभी दुख दूर हो जाएंगे.