वैसे तो शिवरात्रि हर महीने आती है, लेकिन सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. आज सावन की शिवरात्रि है.
कहते हैं कि शिव पूजन का इससे अच्छा दिन नहीं होता है. सावन शिवरात्रि की रात कुछ विशेष उपाय भी बड़े मंगलकारी माने जाते हैं.
ज्योतिषविदों के अनुसार, शिवरात्रि की रात ये उपाय करने वालों के यहां कभी धन की कमी नहीं होती है. ऐसे लोग हमेशा रुपयों में खेलते हैं.
1. शिवरात्रि पर सांध्यकाल या रात्रिकाल के समय शिवजी को शमी पत्र या रूद्राक्ष अर्पित करने से घर में धन आगमन के योग बनते हैं.
2. रात में दूध, दही, शहद, शक्कर या घी से शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके बाद जल धारा अर्पित करें और धन प्राप्ति की प्रार्थना करें.
3. नौकरी, कारोबार से जुड़ी समस्या झेलने वाले शिवरात्रि की रात शिव मंदिर जाकर 11 दीपक जलाएं और वहीं 'ओम नमः शिवाय' का जाप करें.
4. शिवरात्रि पर सांध्यकाल की पूजा के बाद किसी जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को सुहाग की चीजें दान करें.
यह उपाय करने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होती है और पति को दीर्घायु का वरदान प्राप्त होता है.