सावन शिवरात्रि 2 दिन बाद, ये एक उपाय करने से बढ़ेगी धन की आवक

31 July 2024

AajTak.In

हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन महादेव की विधिवत पूजा से मनचाहा वरदान पाया जा सकता है.

Getty Images

इस बार सावन की शिवरात्रि 2 अगस्त को मनाई जाएगी. ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन शिवरात्रि पर कुछ खास उपाय करने से धनधान्य की प्राप्ति होती है.

1. शिवरात्रि पर सांध्यकाल या रात्रिकाल के समय भगवान शिव को शमी पत्र या रूद्राक्ष अर्पित करने से घर में धन की आवक बढ़ती है.

2. सावन शिवरात्रि पर शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराना शुभ माना जाता है. फिर शिवलिंग पर चंदन, भभूत लगाएं. आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.

3. सावन शिवरात्रि पर कर्ज मुक्ति के लिए "ऊं ऋणमुक्तेश्वराय नमः शिवाय " मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल की धारा अर्पित करें.

Getty Images

4. नौकरी, व्यापार से जुड़ी समस्या झेलने वाले शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर जाकर 11 दीपक जलाएं और वहीं 'ओम नमः शिवाय' का जाप करें.

Getty Images

5. सावन शिवरात्रि की रात दूध, दही, शहद, शक्कर या घी से शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके बाद जल धारा अर्पित करें और धन प्राप्ति की प्रार्थना करें.

6. शिवरात्रि पर सांध्यकाल की पूजा के बाद किसी जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को सुहाग की चीजें दान करें. गरीबों को हरे रंग की चीजें भी दान कर सकते हैं.