1 aug 2024
सावन का महीना बहुत ही खास माना जाता है. लेकिन, सावन शिवरात्रि का दिन भी बेहद शुभ माना जाता है.
सावन की शिवरात्रि 2 अगस्त यानी कल है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है.
इस बार सावन शिवरात्रि बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन कुछ खास योगों का निर्माण भी होने जा रहा है.
दरअसल, सावन शिवरात्रि पर 19 साल बाद वज्र योग, हर्ष योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होगा.
तो आइए जानते हैं कि सावन शिवरात्रि के दिन कौन से खास उपाय करने चाहिए जिससे भाग्य चमक जाएगा.
सावन शिवरात्रि के दिन प्रयास करें कि शिव जी की पूजा निशिता काल में ही करें. इस समय शिवलिंग पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें.
फिर शिव जी के सामने एक घी का दीपक जलाएं और शिवलिंग की परिक्रमा करें. ऐसा करने से भगवान शिव सभी इच्छाएं पूरी करेंगे.
धन की स्थिति के लिए सावन शिवरात्रि के दिन शिव जी को जल अर्पित करें. संभव हो तो सफेद चंदन भी लगाएं. उसके बाद दारिद्रय दहन स्तोत्र का पाठ करें और फिर रात में शिव जी के सामने दीपक जलाएं.
सावन शिवरात्रि पर सुबह शिवलिंग पर लाल फूल अर्पित करें. इसके बाद नम: शिवाय कहते हुए जल अर्पित करें और फिर शिवलिंग की अर्धपरिक्रमा करें.
सावन सोमवार पर जल अर्पित करें. अपनी उम्र के बराबर बेलपत्र शिव जी को अर्पित करें. फिर एक दो मुखी या छः मुखी रुद्राक्ष धारण करके भगवान के मंत्रों का जाप करें.