सावन की शिवरात्रि में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाने का खास महत्व है.
अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो शिवरात्रि पर पूजन के दौरान एक उपाय मददगार साबित हो सकता है.
उपाय के लिए शिवरात्रि के दिन स्नान के बाद शिव मंदिर जाएं और भोलेनाथ की पूजा शुरू करें.
पूजा के लिए सादा जल लेकर उसमें थोड़ा गंगाजल और काले तिल डाल लें.
इसके बाद इस जल से शिवलिंग का अभिषेक करें और ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहें.
ऐसी मान्यता है कि अगर शिवरात्रि पर ये उपाय कर लिया तो कभी भी धन की कमी नहीं आएगी.
वहीं इस उपाय को करने से नौकरी-कारोबार से जुड़ी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं.
वहीं सावन की शिवरात्रि में शिवलिंग को सुबह के समय पंचामृत से स्नान कराएं और फिर बेलपत्र चढ़ाकर प्रार्थना करें.
ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होंगे और उनके आशीर्वाद से आपकी आर्थिक स्थिति हमेशा मजबूत रहेगी.