भगवान शिव की पूजा के लिए सावन के सोमवार बड़े महत्वपूर्ण होते हैं. इस दिन मुख्य रूप से शिवलिंग की पूजा होती है.
इस दिन शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित किया जाता है. इसमें विशेष तरह के प्रयोग भी किए जाते हैं.
सावन का अंतिम सोमवार इस वर्ष शिव जी की कृपा प्राप्त करने का अंतिम अवसर है. इस दिन अपनी कामनाओं को पूर्ण करने का अंतिम प्रयास किया जा सकता है.
अंतिम सोमवार पर आज सोम प्रदोष का संयोग भी बन रहा है. जिसके कारण हर तरह की कामनाएं पूरी की जा सकेंगी.
आइए जानते हैं कि सावन के आखिरी सोमवार पर आज रात कौन से खास काम करने चाहिए.
सावन के आखिरी सोमवार पर आज शाम भगवान शिव को जौ अर्पित करें. इससे घर में सुख शांति बनी रहती है.
सावन के आखिरी सोमवार पर बेल के पेड़ के नीचे शाम के समय गाय के घी का दीपक जलाएं, इससे घर की सारी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शाम के समय में शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें.
सावन के आखिरी सोमवार की शाम को बेल पत्र के पेड़ की जड़ की मिट्टी माथे पर लगाएं, जीवन की समस्याएं कम हो जाएंगी. उसके बाद शिवजी के मंत्रों का जाप जरूर करें.