सावन की शुरुआत हो चुकी है. इस बार सावन में अधिकमास भी लगे हैं. यह संयोग लगभग 19 वर्ष बाद बना है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन का तीसरा सोमवार या अधिकमास का पहला सोमवार 24 जुलाई यानी आज है.
ज्योतिषियों की मानें तो सावन के तीसरे सोमवार पर आज बेहद खास योग बनने जा रहे हैं. जिसके कारण अधिकमास के पहले सोमवार की महिमा बढ़ गई है.
आज पूरे दिन भगवान शिव की पूजा की जा सकती है. इसलिए, आज रात को कुछ खास उपाय करना बेहद लाभकारी हो सकता है.
आइए जानते हैं सावन के तीसरे सोमवार पर आज रात कौन से खास उपाय करने चाहिए.
आज रवि योग और सिद्ध योग बन रहे हैं इसलिए रात के समय शिवलिंग की उपासना करने के पश्चात उस पर धतूरा और पुष्प चढ़ाएं. इससे जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाएगा.
आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आज रात कच्चा दूध में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
यदि व्यापार में तरक्की चाहते हैं कि आज रात शिवलिंग के सामने बैठकर 'ऊं नम: शिवाय' और 'ऊं सो सोमाय नम:' का जाप करें.
संतान प्राप्ति के लिए रात के समय शिवलिंग पर बेलपत्र की माला बनाकर पर चढ़ाएं.