सावन के तीसरे सोमवार पर आज बनेगा रवि योग, भूलकर न करें ये गलतियां

सावन के तीसरे सोमवार पर आज बनेगा रवि योग, भूलकर न करें ये गलतियां

हर साल शिव भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंजतार रहता है. शास्त्रों के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय है. 

सावन का हर दिन खास माना जाता है, साथ ही सावन के सोमवार भी बेहद शुभ माने जाते हैं. 

सावन के सभी सोमवार भोलेनाथ को समर्पित हैं. भक्त इस दिन भगवान शिव के लिए व्रत रखते हैं. 

सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई यानी कल है. इस दिन रवि योग का निर्माण भी होने जा रहा है. जो बेहद खास माना जाता है.

तो आइए ज्योतिर्विदों के द्वारा जानते हैं कि सावन सोमवार के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

सावन में शिवजी का कच्चे दूध से अभिषेक किया जाता है, इसलिए सावन सोमवार रखने वाले को दूध का सेवन नहीं करना चाहिए.

सावन सोमवार की पूजा में तामसिक भोजन न खाएं. लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा, मसालेदार भोजन, बैंगन, मैदा आदि से बने खाद्य पदार्थों का उपयोग न करें.

सावन सोमवार व्रत में काम, क्रोध, लोभ जैसे दुर्गुणों से दूर रहें. कोई भी व्रत मन, कर्म और वचन की पवित्रता के साथ करने से ही फलित होता है.

शिव पूजा में इस दिन तुलसी, सिंदूर, हल्दी, शंख का उपयोग वर्जित है. 

सावन सोमवार के दिन शिव पूजा में काले कपड़े पहनकर न बैठें. इस दिन लाल और पीले रंग का प्रयोग करें.