घर में लगाएं शिवजी की ऐसी तस्वीर, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

पवित्र सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है. इस महीने भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है.  

वास्तु के अनुसार, सावन के महीने में शिवजी और मां पार्वती की तस्वीर लगाना काफी शुभ माना जाता है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, शिवजी और मां पार्वती की तस्वीर लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

वास्तु के अनुसार, ऐसी तस्वीर लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और कभी आर्थिक तंगी नहीं रहती है.

वास्तु के अनुसार, शिवजी और मां पार्वती की मूर्ति या तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

वहीं हमेशा ध्यान रहे कि शिवजी की कोई भी ऐसी तस्वीर न लगाएं, जिसमें उनका रौद्र रूप दिख रहा हो.

मान्यता है कि महादेव की इस तरह की तस्वीर लगाने से घर में नकारात्मकता का वास हो जाएगा. 

वहीं ध्यान रहे कि जिस भी स्थान पर शिवजी की तस्वीर या मूर्ति लगा रहे हैं, वहां साफ-सफाई का ख्याल रखा जाए. 

अगर आप उस जगह को साफ-सुथरी नहीं रखेंगे तो आपको इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.