सावन की पहली विनायक चतुर्थी 21 जुलाई को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान गणेश की पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
विनायक चतुर्थी पर भद्रा का साया भी रहने वाला है. द्रिग पंचांग के अनुसार, भद्रा का साया रात 8.12 बजे से अगली सुबह 5.37 बजे तक रहेगा.
चूंकि भद्रा पृथ्वी लोक में है, इसलिए इस अवधि में कोई शुभ कार्य न करें. साथ ही, विनायक चतुर्थी पर कुछ गलतियां करने से भी बचें.
1. गणपति को कभी तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए. मान्यता है कि तुलसी ने गणेशजी को तपस्या से उठाकर विवाह का प्रस्ताव दिया था.
तपस्या भंग होने से गणेश जी क्रोध में आ गए और उन्होंने तुलसी से शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.
2. विनायक चतुर्थी की पूजा में काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इसमें लाल और पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.
3. गणेश जी की टूटी या खंडित मूर्ति की पूजा कभी नहीं करनी चाहिए. ऐसी मूर्ति को नदी या तालाब में विसर्जित कर दें.
4. भगवान गणेश की मूर्ति के पास कभी अंधेरा न होने दें. अंधेरे में गणपति के दर्शन करना भी शुभ नहीं माना जाता है.
5. विनायक चतुर्थी के दिन क्रोध न करें. द्वार पर आए किसी भी व्यक्ति का अपमान न करें.