सितंबर का महीना जल्द शुरू होने जा रहा है और यह महीना कुछ राशियों के लिए मुश्किलें लाने वाला है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस माह की शुरुआत कजरी तीज और जन्माष्टमी से होने जा रही है जिसके कारण ये माह बेहद खास रहने वाला है.
ज्योतिषियों की मानें तो इस माह में कुछ राशियों के खर्चों में वृद्धि होगी और कुछ राशियों के लिए ये महीना लकी रहने वाला है. आइए जानते हैं कि सितंबर के महीने में किन 4 राशियों को सावधान रहना होगा.
वृषभ राशि वालों के लिए सितंबर का महीना उतार चढ़ाव भरा रहेगा. इस माह में मेहनत बहुत ज्यादा करनी पड़ सकती है. आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि वालों का बजट हिल सकता है इसलिए सोच समझकर खर्चे करें. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. कार्यक्षेत्र में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है.
करियर और रोजगार को लेकर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस माह निवेश में सावधान रहें वरना नुकसान हो सकता है. मतभेद से सावधान रहना होगा.
सितंबर महीने में सिंह राशि वाले अपनी वाणी में कठोरता न लाएं. दांपत्य जीवन में नोक झोंक हो सकती है. परिवार के साथ प्रॉपर्टी को लेकर वाद विवाद हो सकता है.
काम के प्रति भागादौड़ी करनी पड़ सकती है. सेहत थोड़ी खराब हो सकती है जिसके कारण खर्चे बढ़ सकते हैं. छात्रों के लिए ये समय उतार चढ़ाव भरा रहेगा.
शनि की साढ़ेसाती के कारण मीन राशि वालों को पेशेवर जीवन में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होगा. धन बचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है
मीन राशि वालों को बिजनेस में प्रतिद्वंद्वियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों से मनमुटाव हो सकता है.