By: Sumit Kumar

इंसान के बुरे दिन आने से पहले दिखते हैं ये 7 संकेत


अक्सर घर में ऐसी अशुभ घटनाएं होने लगती हैं, जिनका अंदाजा हमें नहीं होता है. इन घटनाओं से पहले कुछ अजीबोगरीब संकेत भी दिखाई देते हैं.


हिंदू धर्म में तुलसी पवित्र और पूजनीय है. अगर इसका पौधा सूखने लगे तो समझ लीजिए आपका बुरा वक्त बहुत करीब है.

तुलसी का पौधा सूखना


ऐसा कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा सूख जाता है, वहां रुपये-पैसे की तंगी लगी रहती है. इंसान पाई-पाई को मोहताज हो जाता है.


घर में कांच टूटना बहुत ही सामान्य सी बात है. लेकिन अगर ये घटना बार-बार लगातार होने लगे तो समझ लीजिए कुछ तो गड़बड़ है.

बार-बार कांच का टूटना


इसका मतलब है कि आपके घर में कोई बड़ी विपदा आने वाली है. यह घरेलू रिश्तों में दरार पड़ने का भी इशारा होता है.


अगर आपका सोने का कोई आभूषण खो जाए और लाख कोशिशों के बावजूद वो न मिले तो इसे बहुत ही अपशकुन समझा जाता है.

सोना खोना


इसे धन हानि या रुपये-पैसे के नुकसान होने का संकेत माना जाता है. सोने का खोना घर के आर्थिक हालात बिगड़ने का संकेत है.


बिल्ली के रोने को अपशकुन माना जाता है. जिस घर में बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई देती है, वहां सुख-संपन्नता बिखरने लगती है.

बिल्ली का रोना


घर के आस-पास चमगादड़ों का मंडराना बहुत ही अशुभ समझा जाता है. चमगादड़ दिखना कोई बड़ी मुसीबत आने का संकेत है.

घर के आस-पास चमगादड़


घर में पूजा का दीया बार-बार बुझना ईश्वर के नाराज होने का इशारा है. देवी-देवताओं की नाराजगी घर में दरिद्रता को बढ़ाती है.

पूजा का दीया बुझना


हाथ में पैसे का न टिकना या आते ही खर्च हो जाना माता लक्ष्मी के रुष्ट होने का इशारा है. इस तरह के संकेतों को बिल्कुल नजरअंदाज न करें.

हाथ में पैसा न टिकना