17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि में बैठे राहु के साथ बेहद अशुभ योग बनाने जा रहे हैं.
इसे षडाष्टक योग कहा जाता है. जब दो ग्रह एक-दूसरे से छठे और आठवें भाव में होते हैं तो षडाष्टक योग का निर्माण होता है.
सूर्य और राहु के संयोग से बनने जा रहा षडाष्टक योग 5 राशि के जातकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
वृषभ- षडाष्टक योग वृषभ राशि वालों के लिए कष्टकारी होगा. आप बड़े निर्णय लेने से घबराएंगे. तनाव भी बढ़ेगा.
मिथुन- मिथुन राशि के लोगों में शारीरिक और मानसिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. दोस्तों-रिश्तेदारों से संबंध बिगड़ेंगे.
सिंह- षडाष्टक योग वाणी दोष का कारण बन सकता है. आपको आर्थिक और करियर के मोर्चे पर नुकसान हो सकता है.
मकर- दफ्तर में सहकर्मियों के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं. मानसिक तनाव हो सकता है. बेवजह राय देने से बचें.
कुंभ- खर्चों में बढ़ोतरी तनाव और चिंता का कारण बनेगी. शादीशुदा जातकों के पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.