20 Nov 2024
AajTak.in
Getty Images
देवउठनी एकादशी से ही शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त खुल चुका है. अगले कुछ दिनों तक चारों ओर शहनाइयों को गूंज सुनाई देगी.
Getty Images
गली-मोहल्ले से बारातें निकलेंगी. डोली में बैठकर बेटियां पिता के आंगन से विदा होंगी. इस विदाई में पिता अपनी बेटी को सामर्थ्य के अनुसार उपहार भी देंगे.
Getty Images
लेकिन क्या आप जानते हैं कि विदाई के वक्त बेटी को चार चीजें कभी नहीं देनी चाहिए. पंडित प्रदीप मिश्रा ने इन चीजों का जिक्र अपने प्रवचन में भी किया है.
Getty Images
झाड़ू में स्वयं माता लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेटी को विदाई के समय झाड़ू कभी नहीं देनी चाहिए.
कहते हैं कि ऐसा करने से बेटी का घर-संसार कभी सुखी नहीं रहता है. उसका जीवन हमेशा दुखों से भरा रहेगा.
Getty Images
विदाई के समय बेटी को भूलकर भी आटे की छलनी नहीं देनी चाहिए. मकर संक्रांति के समय माताएं अपनी बेटी को 13 चीजें भेंट करती हैं. ऐसा बिल्कुल न करें.
बेटी को विदाई के वक्त अचार बिल्कुल न दें. अचार का स्वाद खट्टा होने की वजह से इसे देना उचित नहीं माना जाता है. इससे रिश्तों में खटास पड़ सकती है.
Getty Images
बेटी को विदाई के समय कभी सुई या नुकीली चीजें बिल्कुल न दें. बहन-बेटी को विदाई के समय सुई देने से रिश्तों में मधुरता की जगह कटुता आने लगती है.
Getty Images