हर इंसान को घर में नहीं रखनी चाहिए ये 2 शुभ चीजें, होगा नुकसान

By Aajtak.in

पारिवारिक जीवन में रहने वाले लोगों को 2 शुभ चीजें घर में कभी नहीं रखनी चाहिए. ये चीजें घर में रखने से इंसान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

सद्गुरु कहते हैं कि शालिग्राम एक खास किस्म का पत्थर है, जिसका मिलना दुर्लभ है. आमतौर पर लोग इसे घर में रखकर पूजते हैं.

शालीग्राम

शालिग्राम को श्री हरि भगवान विष्णु का स्वरूप भी माना जाता है. कई पर्व-त्योहारों पर इसकी विधिवत पूजा करने की परंपरा है.

सद्गुरु कहते हैं कि समुद्र के किनारों पर सामान्य रूप से पाई जाने वाली रत्न ज्योति शालिग्राम की तरह बेची जाती है.

बाजार में किसी भी काले पत्थर को शालिग्राम बोलकर बेचा जा रहा है. वास्तव में वो शालिग्राम नहीं है. इनमें कोई खास गुण नहीं होता है.

यदि शालिग्राम मिल भी जाए तो इसे रखने का सही तरीका पता होना चाहिए, वरना आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

शालिग्राम जिस घर में रखा जाता है, वहां सात्विकता का विशेष ख्याल रखा जाता है. ऐसे घर में मांस, मदिरा-पान का सेवन नहीं होना चाहिए.

आपने लोगों में एकमुखी रूद्राक्ष को धारण करने की होड़ देखी होगी. लेकिन एकमुखी रूद्राक्ष हर इंसान को धारण नहीं करना चाहिए.

एकमुखी रूद्राक्ष 

आपको ये केवल तब पहनना चाहिए, जब आपका जीवन एक ही लक्ष्य और संकल्प पर आधारित हो. गृहस्थ लोगों को इसे नहीं रखना चाहिए.

यह असली आध्यात्मिक प्रक्रिया नहीं है. यह बस निशानियां इकट्ठा करने की तलब है. हर चीज को पवित्र और श्रेष्ठ मानना बंद कर दीजिए.