अयोध्या में रामलाल की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से शालिग्राम की खास शिलाएं मंगवाई गई हैं. शालिग्राम को विष्णु जी का स्वरूप कहा जाता है.
Photo: PTI
आपने शालिग्राम कई घरों में देखा होगा. कहते हैं कि इसे घर में रखने के बाद कुछ खास नियमों की अनदेखी इंसान को बर्बाद भी कर देती है.
Photo: Instagram
शालिग्राम महाराज पर कभी भी अक्षत यानी चावल नहीं चढ़ाना चाहिए. एकादशी पर भी श्री हरि को अक्षत अर्पित नहीं किया जाता है.
अगर आप घर में शालिग्राम को स्थापित करना चाहते हैं तो हमेशा अपनी मेहनत की कमाई से ही इसे खरीदकर लाएं.
शालिग्राम न तो किसी गृहस्थ इंसान को उपहार के रूप में देना चाहिए और न ही किसी से लेना चाहिए. आप किसी साधु-संत से इसे ले सकते हैं
Photo: Instagram
ज्योतिषविद कहते हैं कि हमें घर में सिर्फ एक ही शालिग्राम रखना चाहिए. एक से ज्यादा शालिग्राम भूलकर भी न रखें.
यदि आपने घर के मंदिर में शालिग्राम रखा है तो आपको मांस या मदिरा-पान के सेवन से परहेज करना चाहिए.
एक बार शालिग्राम की पूजा का क्रम शुरू हो जाए तो इसे बिल्कुल नहीं तोड़ना चाहिए. यानी नियमित तौर पर शालिग्राम की पूजा जरूरी है.