श्मशान एक हिंदू अग्निदाह स्थान है, जहां शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. मुखाग्नि के बाद लोग मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और वापस लौट जाते हैं.
क्या आप जानते हैं कि श्मशान से घर वापस लौटते वक्त कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में चल रही तमाम समस्याओं को दूर किया जा सकता है.
1. यदि आपका जीवन कठिनाइयों से गुजर रहा है शवयात्रा के बाद श्मशान से लौटते वक्त पीछे कुछ सिक्के फेंकटे जाएं. इस दौरान पलटकर बिल्कुल न देखें.
घर जाने के बाद स्नान कर लें. कहते हैं कि ये उपाय करने से अष्टम ग्रह शांत होते हैं और दैवीय सहयोग से बड़ी सी बड़ी बाधा दूर हो जाती है.
2. यदि आप रोग-बीमारियों से परेशान हैं और दवाओं ने भी काम करना बंद कर दिया है तो रात को सोते वक्त अपने सिरहाने एक तांबे का सिक्का रख लें.
सुबह इस सिक्के को किसी श्मशान में रख आएं. कहते हैं कि यह एक उपाय करने से रोग-बीमारियों का प्रभाव कम होने लगता है.
3. यदि लाख काशिशों के बावजूद आपके कष्ट कम नहीं हो रहे हैं तो श्मशान का पानी लाकर उसमें चांदी का एक चौरस टुकड़ा डालें और घर की पूर्व दिशा में रख दें.
कहते हैं कि यह दिव्य उपाय कार्यों में आने वाली बाधाओं का नाश करता है और आपके रुके हुए तमाम कार्य तेजी से पूरे होने लगते हैं.