40 दिन अस्त रहेंगे शनि, इन 5 राशि वालों को धन हानि कर सकती है परेशान

7 Jan 2025

AajTak.In

Getty Images

शनि देव 28 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे. इसके बाद शनि का उदय 9 अप्रैल को होगा. शनि पूरे 40 दिन अस्त अवस्था में रहेंगे.

Getty Images

ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि के अस्त होते ही 5 राशियों पर बुरा प्रभाव पडे़गा. इन राशियों को कई प्रकार की चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है.

Getty Images

मेष- गैर जरूरी खर्चे बढ़ेंगे. आय में कमी की संभावना है. निवेश में नुकसान हो सकता है. नौकरी में समस्याएं आएंगी.

वृषभ- पारिवारिक कलह बढ़ेगी. घर-परिवार में मतभेद और अशांति बढ़ेगी. रिश्तों में खटास आ सकती है. धन हानि से मन परेशान रहेगा.

Getty Images

कर्क- मानसिक बेचैनी और आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. नौकरी और व्यापार में समस्या बढ़ेगी. व्यापार में घाटा हो सकता है.

सिंह- व्यापार में कमाई कम हो सकती है. अचानक खर्चे बढ़ सकते हैं. अहंकार के कारण पारिवारिक और दांपत्य जीवन में समस्याएं आएंगी.

मकर- धन हानि, कर्ज और पारिवारिक विवाद बढ़ सकते हैं. काम में अड़चनें आएंगी. स्वास्थ्य पर गंभीर असर होगा. रोग परेशान करेंगे.

Getty Images

प्रत्येक शनिवार शनि चालीसा का पाठ करें. पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं. शनि के मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का नियमित जाप करें.

उपाय

Getty Images