जब शनि जैसा क्रूर ग्रह उदय या अस्त होता है तो लोगों की चिंता बहुत बढ़ जाती है. अब से कुछ दिन बाद ही शनि ग्रह अस्त होने वाला है.
ज्योतिषविदों की मानें तो शनि 30 जनवरी को कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे, जिसका प्रभाव तमाम राशियों में देखने को मिलेगा.
इन राशियों में धन हानि के प्रबल योग बनेंगे. आइए जानते हैं कि अस्त होकर शनि किन राशियों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है.
कर्क- कार्य-व्यापार में सावधानी न बरतने वाले जातकों को धन हानि हो सकती है. रुपये-पैसे को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है.
सिंह- फिजूलखर्ची पर कंट्रोल न रहने से आर्थिक मोर्चे पर नुकसान होगा. नए कार्य या व्यापार की शुरुआत बिल्कुल न करें.
शनि अस्त होने के बाद सिंह राशि वालों के दांपत्य जीवन में कड़वाहट आएगी. पार्टनरशिप से जुड़े काम में नुकसान झेलना पड़ सकता है.
वृश्चिक- शनि अस्त होने के बाद लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें. रुपया-पैसा वापस मिलने में समस्या होगी. नौकरी-व्यापार में दिक्कत आएगी.
यदि अस्त शनि किसी जातक को ज्यादा परेशान करे तो वे मछलियों को खाना डालें. शनि के बीज मंत्र 'ऊं प्राँ प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' का जाप करें.