शनि 40 दिन अस्त, इन 6 राशि वालों को अप्रैल तक फूंक-फूंककर रखना होगा कदम

27 Jan 2025

AajTak.In

28 फरवरी को शनि देव अस्त होने  वाले हैं. इसके बाद 9 अप्रैल को शनि उदयवान होंगे. इस तरह शनि कुल 40 दिन अस्त रहेंगे.

Getty Images

शनि का अस्त होना कुछ राशियों के लिए अशुभ माना जा रहा है. आइए इन अनलकी राशियों के बारे में जानते हैं.

Getty Images

मेष- आपके खर्चे अधिक हो सकते हैं. कर्ज या लोन लेने की संभावना बन सकती है. निवेश या खर्च के मामलों में सोच-समझकर ही फैसला लें.

कर्क- आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. बेवजह किसी विवाद में पड़ सकते हैं. खर्चे अधिक और मुनाफा कम रहेगा.

Getty Images

सिंह- अस्त शनि नौकरीपेशा जातकों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. रोग-बीमारियों से सतर्क रहें.

वृश्चिक- आर्थिक तंगी के साथ मान हानि की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है. आपका कोई पुराना सीक्रेट आपकी मुश्किलें बढ़ाने वाला है.

कुंभ- आय वृद्धि के योग बन रहे हैं, लेकिन खर्चे भी बढ़त पर रहने वाले हैं. नई नौकरी या व्यापार शुरू करने वालों को सावधान रहने की जरूरत है.

मीन- करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बेवजह का तनाव रहेगा. सेहत पर असर देखने को मिलेगा.

Meta/AI