4 FEB 2025
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष में शनि देव सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण देवता माने जाते हैं. शनिदेव न्याय देवता के नाम से जाने जाते हैं.
शनि ही हैं जो मनुष्यों को उनके कर्मों का फल प्रदान करते हैं. कर्मों के अनुसार शनि शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं.
ज्योतिषियों के मुताबिक, शनि का गोचर बेहद खास माना जाता है. शनि के राशि परिवर्तन और उनकी चाल का असर देश दुनिया पर पड़ता है.
दरअसल, शनि 22 फरवरी को कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं. जो कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
मेष वालों के लिए शनि का अस्त होना बहुत ही लाभकारी माना जा रहा है. नौकरी में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.
मेष वाले आर्थिक पक्ष मजबूत रहेंगे. बस सोच समझकर निवेश करें. बिजनेस में अच्छा लाभ हो सकता है.
कर्क वालों के लिए शनि का अस्त होना बहुत ही शुभ माना जा रहा है. पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. शनिदेव की कृपा से सेहत बहुत अच्छी रहेगी. करियर में बड़ा उछाल आ सकता है.
कन्या वाले शनि की अस्त स्थिति शुभकारी मानी जा रही है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. प्रमोशन हो सकता है. व्यापार में नई योजनाओं पर काम करेंगे. हर समस्या में कामयाब महसूस करेंगे.