2023 का पहला महीना शनि की चाल के लिहाज से खास रहेगा. 17 जनवरी को शनि कुंभ राशि में जाएंगे और 30 जनवरी को अस्त हो जाएंगे.
यानी 15 दिन में शनि दो बार चाल बदलेंगे. ज्योतिषियों का कहना है कि ये कुछ राशियों के लिए बेहद फलदायी साबित हो सकता है.
मेष- नौकरी में इन्क्रीमेंट, प्रमोशन की प्रबल संभावनाएं बनेंगी. व्यापार में वृद्धि होगी. नया घर या कार खरीदने के भी योग बनेंगे.
वृष- 17 जनवरी को शनि गोचर और उसके बाद शनि अस्त होने से वृषभ राशि के जातकों को बहुत फायदा मिल सकता है.
इस राशि के जातक करियर में सफलता की बुलंदियों को छुएंगे. प्रभाव और सम्मान में वृद्धि होगी. जीवन में चल रही बाधाएं दूर हो सकती हैं.
कन्या- घर के जो सदस्य बीमारियों की चपेट में थे, उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार आता जाएगा. साहस और पराक्रम बढ़त पर रहेंगे.
मकर- इस राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी. आर्थिक मोर्चे पर स्थिति मजबूत होगी. कार्य-व्यापार की सराहना होगी.
नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में लाभ के योग भी बन रहे हैं. इन लोगों के जो कार्य रुके हुए थे, वो अब तेजी से पूरे होने लगेंगे.