कुंभ राशि में शनि हुए अस्त, अगले 30 दिन नौकरी-कारोबार पर हो सकता है बुरा असर

शनि देव 11 फरवरी को कुंभ में अस्त हो चुके हैं. शनि 18 मार्च तक अस्त रहेंगे. यानी शनि एक महीने से ज्यादा अस्त रहेंगे. शनि कुंभ राशि के स्वामी भी हैं.

ज्योतिष गणना के अनुसार, अस्त शनि कुंभ राशि वालों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं कि कुंभ राशि पर अगले एक महीने तक इसका कैसा असर होगा.

Credit: Getty Images

अस्त शनि धन हानि का कारण बन सकता है. धन की प्राप्ति आपके लिए आसानी से संभव नहीं होगी. इस दौरान निवेश या उधार के लेन-देन से दूर रहें.

धन की स्थिति

नौकरी में कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता प्राप्त होगी. लंबी यात्राओं पर जाना पड़ सकता है. कम संतुष्टि के चलते आपको नौकरी बदल सकते हैं.

नौकरी-कारोबार

Credit: Getty Images

पार्टनरशिप के बिजनेस में समस्याएं बढ़ेंगी और मुनाफे में कमी आएगी. जो व्यवसाय के गलत निर्णय लेने वालों को धन हानि होगी.

Credit: Getty Images

अहंकार के चलते जीवनसाथी के साथ टकराव देखने को मिल सकता है. दांपत्य जीवन में कड़वाहट पैदा होगा. विश्वास और प्यार बनाए रखने पर ध्यान दें.

रिश्ते-नाते

Credit: Getty Images

स्वास्थ्य के मामले में अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है. दांत और आंखों से जुड़े रोग आपकी मुश्किल बढ़ा सकते हैं. रोग-बीमारियों पर खर्चे भी बढ़ सकते हैं.

सेहत

Credit: Getty Images

साथ ही, अनिद्रा से परेशान रह सकते हैं. बेचैनी और तनाव महसूस करेंगे. ध्यान, योग या एक्सरसाइज में रूचि लेने से फायदा होगा.

Credit: Getty Images