न्याय देव शनि 11 फरवरी को कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं. शनि 26 मार्च को उदयवान होंगे. यानी शनि पूरे 38 दिन के लिए अस्त होने वाले हैं.
ज्योतिषविदों का कहना है कि अस्त शनि 6 राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. इन राशियों को धन हानि सहित कई समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं.
मेष- नौकरी-कारोबार में बहुत परिश्रम के बाद ही कामयाबी मिलेगी. रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा. स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है.
मिथुन- नौकरी-कारोबार में बाधाएं आ सकती हैं. जीवन में तनाव महसूस कर सकते हैं. आत्मविश्वास में कमी आएगी. मनोबल टूट सकता है.
सिंह- मन व्याकुल रह सकता है. रोग-बीमारियों पर खर्चे बढ़ सकते हैं. आय प्रभावित हो सकती है. संतान की सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा.
धनु- कार्यस्थल पर बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. मन बेचैन रहेगा. कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. बड़े कार्यों को फिलहाल टाल दें.
मीन- जल्दबाजी में काम बिगड़ेंगे. धन का नुकसान होगा. दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. बच्चों की ओर से परेशानी बढ़ सकती है.
यदि अस्त शनि से आपकी समस्याएं बढ़ें तो हर शनिवार शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शिव चालीसा का पाठ करें. दान-धर्म के कार्य करें.