शनि कल होंगे कुंभ राशि में अस्त, एक महीने के लिए बढ़ सकती है 3 राशियों की मुश्किल

शनि देव 11 फरवरी को स्वराशि कुंभ में अस्त होने वाले हैं. शनि एक महीने बाद 12 मार्च को उदयवानहोंगे. शनि के अस्त होते ही कुछ राशियों की मुश्किल बढ़ेगी.

अस्त शनि 3 राशियों को परेशान कर सकता है. इन राशि वालों को अगले एक महीने तक धन, स्वास्थ्य और करियर में नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.

Credit: Getty Images

वृषभ- आपकी राशि के 10वें भाव में शनि अस्त होंगे. आपके जीवन में काफी उथल-पुथल हो सकती है. कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखनी पड़ सकती है.

व्यापार करने वाले जातकों को कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में आपको संतुलन बनाकर चलना चाहिए. 

Credit: Getty Images

कन्या- शनि आपकी राशि के छठे भाव में अस्त होंगे. अस्त शनि आपके पेशेवर जीवन में समस्याएं लेकर आएगा. नौकरी में दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

व्यापार में नुकसान होने की प्रबल संभावनाएं हैं. आपका मन दुखी रहेगा. तनाव महसूस करेंगे. आत्विश्वास गिरेगा. धैर्य और नियंत्रण बनाए रखें.

Credit: Getty Images

कुंभ- शनि देव आपकी राशि में ही अस्त होने वाले हैं. अस्त शनि आपके खर्चे बढ़ाएगा. रोग-बीमारियों की समस्या बढ़ सकती है. रिश्तों में समस्याएं आएंगी.

अगले एक महीने तक वाद-विवाद में पड़ने से बचें. उधार का लेन-देन बिल्कुल न करें. सोच-समझकर ही बड़े निर्णय लें.