शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में अस्त, ये 3 काम करने वाले होंगे धनवान

शनि देव 11 फरवरी 2024 को कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं. स्वराशि कुंभ में अस्त होकर शनि विशेष परिणाम देते हैं. शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं.

Credit: Getty Images

आइए ज्योतिष गणना के अनुसार जानते हैं कि अस्त होने पर शनि के कौन से चमत्कारी उपाय नौकरी, व्यापार में लाभ या धन की बचत करवाते हैं.

शनि अस्त होने के बाद हर शनिवार पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. वृक्ष की कम से कम तीन बार परिक्रमा करें.

नौकरी में धन प्राप्ति

Credit: Getty Images

शनिदेव के दिन मंत्र "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" का कम से कम 108 बार जाप करें. इसके बाद किसी निर्धन व्यक्ति को सिक्कों का दान करें.

Credit: Getty Images

शनिवार सुबह पीपल के वृक्ष में जल डालें. शाम को उसी वृक्ष के नीचे एक मुखी दीपक लोहे की कटोरी में जलाएं. फिर वहीं पर शनि चालीसा का पाठ करें.

व्यापार में धन प्राप्ति

इसके बाद गरीबों में भोजन या खाने की चीजों का दान करें. आप घी, गुड़, काले तिल या गर्म कपड़ों का भी दान कर सकते हैं. शनिवार के दिन सात्विक रहें.

शनिवार को एक लोहे का सिक्का काले कपड़े में बांधकर घर की अंधेरी जगह पर रख दें. शनिवार को मांसाहार और मदिरापान न करें.

धन की बचत का उपाय

यदि आपके जीवन में धन, नौकरी या व्यापार से जुड़ी समस्याएं हैं तो हर शनिवार को आपको प्रातः स्नान के बाद शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए.