शनि की राशि कुंभ में इस वक्त बुध, सूर्य और खुद शनि विराजमान हो रखे हैं. जिससे कुंभ राशि में इन तीनों की एकसाथ युति हो रही है.
दरअसल, 11 फरवरी को कुंभ में शनि अस्त हुए, उसके बाद 13 फरवरी को सूर्य देव कुंभ में आएं और फिर 20 फरवरी को बुध ने भी कुंभ राशि में प्रवेश किया.
कुंभ राशि में बुध, सूर्य और शनि की ये युति 6 मार्च तक रहेगी क्योंकि उसके बाद 7 मार्च को बुध मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
तो आइए जानते हैं कि कुंभ में बन रही बुध, सूर्य और शनि की युति से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
बुध, सूर्य और शनि की युति से सिंह वालों की किस्मत चमकने लगेगी. जीवन की सभी मुश्किलें समाप्त हो जाएंगी. सेहत भी अच्छी रहेगी. कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
इस युति से सिंह वालों के जो भी रुके हुए कार्य हैं वो सभी पूरे हो जाएंगे. धन लाभ भी होने जा रहे हैं. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
बुध, सूर्य और शनि की युति से मेष वालों की स्थिति अच्छी होगी. किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे. जीवन में धन का आगमन होगा. व्यापार में तरक्की प्राप्त होगी. साथ ही व्यापारिक यात्रा का योग भी बन रहा है.
बुध, सूर्य और शनि की युति से धनु वालों के जीवन में खुशियां आएंगी. जितना मेहनत से काम करेंगे उतनी सफलता प्राप्त होगी. ये युति निवेश करने के लिए बहुत अच्छी मानी जा रही है. इस समय धन लाभ भी हो सकता है.