24 July 2024
AajTak.in
आपने अब तक सिर्फ शनि गोचर या शनि के नक्षत्र परिवर्तन के बारे में ही सुना होगा. लेकिन 24 जुलाई को यानी आज रात शनि का चंद्र ग्रहण लगने वाला है.
ज्योतिषविदों की मानें तो शनि का यह चंद्र ग्रहण भारत में करीब 18 साल बाद दिख रहा है. इस घटना को 'लूनर ऑकल्टेशन ऑफ सैटर्न' नाम दिया गया है.
शनि का चंद्र ग्रहण 24-25 जुलाई की मध्य रात्रि 01.03 बजे से रात 02.25 बजे तक दिखाई देने वाला है. इस ग्रहण के दौरान शनि चंद्रमा के पीछे छिप जाएगा.
शनि का चंद्र ग्रहण बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता और गुवाहाटी जैसे शहरों में दिखाई देने वाला है. इन जगहों पर रहने वाले लोग इस नजारे को देख सकेंगे.
भारत के अलावा शनि का चंद्र ग्रहण श्रीलंका, म्यांमार, चीन और जापान में नजर आएगा. इन सभी देशों में अलग-अलग स्थानों पर लोग ग्रहण का नजारा देख सकेंगे.
ज्योतिष गणना के अनुसार, इस वक्त शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं. इस वक्त कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव भी है.
ऐसे में ज्योतिषविदों का कहना है कि इस ग्रहण का कुंभ राशि के जातकों पर सबसे ज्यादा असर हो सकता है. इसलिए इसके जातकों को सावधानी बरतनी चाहिए.
कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक, व्यापार, करियर और स्वास्थ्य के मोर्चे पर सावधानी बरतनी चाहिए. दुर्घटनाओं से सचेत रहें. वाहन सावधानी से चलाएं.