आज बनेगा 888 का जादुई नंबर, शनि करेंगे इन 3 राशियों को मालामाल

7 Aug 2024

AajTak. In

8 अगस्त 2024 का दिन ज्योतिष गणना के लिहाज से बहुत खास रहने वाला है. यह तिथि 888 का जादुई अंक बना रही है.

Getty Images

आज 8 तारीख है और अंग्रेजी कैलेंडर में अगस्त का महीना 8वां होता है. 2024 के सभी अंको को जोड़ने पर भी हमें अंक 8 ही मिलता है.

Getty Images

इसलिए ज्योतिषविद 8 अगस्त 2024 को एक जादुई तारीख मान रहे हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि यह जादुई अंक 3 राशियों का भाग्य चमका सकता है.

Getty Images

अंक ज्योतिष में शनि देव को मूलांक 8 का स्वामी बताया गया है. कहते हैं कि मूलांक 8 में जन्मे लोगों पर जन्म से ही शनि का प्रभाव रहता है.

शनि देव जब-जब इस मूलांक के लोगों पर मेहरबान होते हैं, इनका जीवन अपार धन और सुख-समृद्धि से भर जाता है.

Getty Images

शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. जबकि तुला राशि में इन्हें उच्च का माना गया है. ऐसे में शनि का यह जादुई अंक 3 राशियों को लाभ दे सकता है.

इन 3 राशियों को लाभ

ज्योतिष गणना के अनुसार, 888 का मैजिकल नंबर इन तीनों ही राशियों को शुभ परिणाम देने वाला है. इन राशियों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

Getty Images

साथ ही, इन्हें करियर में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं. धनधान्य में वृद्धि होने की भी प्रबल संभावनाएं हैं. निवेश के मामलों में लाभ मिल सकता है.

Getty Images