By: Aaj Tak

अच्छे दिन आने से पहले शनि देते हैं ये 7 संकेत, सोने की तरह चमक उठती है तकदीर


सूर्य पुत्र शनि को न्याय देव कहा जाता है. शनि इकलौते ऐसे देव हैं जो समय आने पर व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का फल अवश्य देते हैं.


क्या आप जानते हैं कि इंसान के अच्छे दिन शुरू होने से पहले शनि कुछ संकेत देते हैं. इन संकेतों को कभी नजरअंदाज न करें.


शनिवार के दिन रास्ते में घोड़े की नाल पड़ी हुई मिलना शुभ होता है. इसे घर के मुख्य द्वार पर टांगने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है.

घोड़े की नाल


शनिवार को घर के बाहर पानी पीता हुआ कौआ दिखना शुभ होता है. इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.

कौआ


शनिवार के दिन सुबह काला कुत्ता दिखाई देना भी शुभ होता है. यदि आपको काला कुत्ता दिखाई दे तो उसे रोटी या खाने की सामग्री अवश्य दें.

काला कुत्ता


शनिवार को आप किसी जरूरी कार्य के लिए बाहर निकलें और रास्ते में काली गाय के दर्शन हो जाएं तो समझ लें आपका काम बनने वाला है.

काली गाय


यदि शनिवार के दिन घर से बाहर निकलते ही आपको पीपल का वृक्ष नजर आ जाए तो समझ लें आपका दिन अच्छा गुजरने वाला है.

पीपल का पेड़


शनिवार सुबह झाड़ू लगाता इंसान या सफाई कर्मचारी का दिखना भी शुभ होता है. यह घर में खुशहाली आने का संकेत होता है.

झाड़ू लगाता इंसान


यदि शनिवार को कोई भिक्षु या निर्धन व्यक्ति आपके दरवाजे पर आए तो इसे एक शुभ संकेत समझें. ऐसे लोगों को कभी खाली हाथ न भेजें.

निर्धन व्यक्ति