इन 6 अच्छी आदत वालों को कभी दुखी नहीं करते शनि देव

Aaj Tak

शनि की क्रूरता से बचना बहुत मुश्किल है. इनकी टेढ़ी नजर जिस पर भी पड़ती है, उसका जीवन दुखों से भर जाता है.

लेकिन शनि की दृष्टि हमेशा नुकसान नहीं पहुंचाती है. कहते हैं कि 6 तरह के लोगों को शनि कभी नहीं सताते हैं.

गरीबों की मदद करने वाले लोगों से शनि हमेशा प्रसन्न रहते हैं. ऐसे लोगों पर कभी शनि की दृष्टि कष्ट नहीं देती है.

दान-धर्म के कार्य

कुत्तों की सेवा करने वालों पर शनि की कृपा रहती है. खासतौर से काले कुत्ते को रोटी देने से शनि प्रसन्न होते हैं.

कुत्तों की सेवा

कुत्तों की सेवा करने वालों को शनि कभी कंगाल नहीं होने देते. कुत्तों को सरसों के तेल की रोटी खिलाएं.

नाखून की सफाई

शनि देव को साफ-सफाई बहुत प्रिय है. खासतौर से जो लोग छोटे और साफ नाखून रखते हैं, उनसे शनि खुश रहते हैं.

जो लोग शनिवार को उपवास करते हैं और दान धर्म के कार्य करते हैं, उन्हें हमेशा शनि का आशीर्वाद मिलता है.

शनिवार उपवास

जो लोग समय पर पितरों का श्राद्ध और पिंडदान करते हैं, शनि प्रसन्न होकर उनके सारे कष्ट दूर करते हैं.

पितरों का श्राद्ध