By: Aajtak.in

शनि को इन बातों से है सख्त नफरत, आज ही बना लें इनसे दूरी

ज्योतिष में शनि ग्रह को एक क्रूर ग्रह माना जाता है परंतु यह पीड़ित होने पर ही जातकों को नकारात्मक फल देता है.

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनि राशि परिवर्तन ढाई वर्ष में एक बार करता है, जिसको शनि की ढैय्या कहा जाता है. 

अगर किसी व्यक्ति के जीवन में शनि उच्च स्थति में बैठे हैं तो वह जीवन में हर चीज प्राप्त कर सकता है. शनि कर्म के आधार पर ही फल प्रदान करते हैं. 

आइए जानते हैं कि शनि को किन बातों से नफरत है, जिनसे दूरी बनाकर रखनी चाहिए. 

अगर किसी के उधार न लिए हुए पैसे समय पर न लौटाए जाए तो शनि उनके लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. शनि की उन पर ढैय्या नजर जरूर पडे़गी. 

उधार न लौटाना

जो लोग पैर घसीटकर चलते हैं, शनि उन्हें हमेशा परेशान करते हैं. ऐसे लोगों के सभी कार्य बिगड़ जाते हैं. आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है. 

पैर घसीटकर चलना

कई बार लोग खाली बैठ कर पैर हिला रहे होते हैं तो वह सबसे बुरी आदत मानी जाती है. ऐसा करने शनि देव नाराज हो जाते हैं और जीवन में तनाव आ जाता है. 

बैठे बैठे पैर हिलाना

रसोईघर में जूठे बर्तन छोड़ना सबसे खराब बात होती है, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है. ये गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. 

जूठे बर्तन छोड़ना

ऐसा माना जाता है कि बाथरूम को कभी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं. जीवन की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. 

गंदा बाथरूम छोड़ना

जीवन में सफलता के लिए बड़ों का आशीर्वाद होना बेहद जरूरी है. लेकिन कुछ लोग बड़ों का आदर नहीं करते हैं, जो कि शनिदेव की दृष्टि में सबसे खराब है. 

बड़ों का अनादर 

सड़क पर चलते हुए इधर उधर थूकना बुरी आदतों में से एक माना जाता है. जो कि शनिदेव की नजर में बेहद गलत है. 

इधर उधर थूकना