शनि सभी लोगों को कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं. ज्योतिष में इन्हें कर्मफलदाता शनि के नाम से भी जाना जाता है.
नए साल 2024 में शनि कई बार अपनी चाल में भी परिवर्तन करेंगे. दरअसल, शनि 18 मार्च 2024 में ही कुंभ में उदित होंगे.
कहते हैं कि जब भी शनि की दृष्टि किसी के जीवन पर पड़ती है तो वह उस जातक को कर्म के हिसाब से ही फल प्रदान करता है.
मार्च 2024 में शनि की उदित की स्थित कुछ राशियों को लाभ देगी और कुछ राशियों के लिए नकारात्मक.
तो आइए जानते हैं कि कुंभ राशि में शनि का उदय किन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
वृषभ वालों को व्यापार हो या नौकरी, आपके लिए दोनों ही क्षेत्रों में असीम सफलता के योग बनेंगे. आपके करियर में स्थायित्व आने का समय है.
वृषभ वालों को नौकरी में पदोन्नति और प्रमोशन होने की स्थिति मिलेगी तथा व्यापार भी नई-नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ेगा और व्यापार में बढ़ोतरी होने के भी योग बनेंगे.
व्यापार में अच्छी सफलता मिलने के योग बनेंगे. आपकी कार्य कुशलता सफलता दिलाएगी. अति व्यस्तता और लापरवाही से बचना आपके लिए बेहद आवश्यक होगा नहीं तो स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है.
इस राशि वालों के भी शुभ दिनों की शुरुआत होगी. करियर में तरक्की के योग बनते दिख रहे हैं. साथ ही रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. नई नौकरी का ऑफर भी आ सकता है.