शनि 17 जनवरी को मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. माना जाता है कि शनि का गोचर सबसे लंबी अवधि के लिए होता है.
Pic Credit: Getty Imagesआइए जानते हैं कि इन 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का कैसा प्रभाव पड़ेगा.
Pic Credit: Getty Imagesशनि के कुंभ राशि में जाने से कर्क राशि वालों पर अढ़ैया लगेगी. यह समय आपके लिए फलदायी नहीं हैं.
Pic Credit: Getty Imagesशनि की दृष्टि के कारण कर्क राशि वालों के खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में अनबन हो सकती है.
Pic Credit: Getty Imagesशनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से वृश्चिक राशि वालों की भी अढ़ैया शुरू हो जाएगी. इस समय इन्हें सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.
Pic Credit: Getty Imagesशनि वृश्चिक राशि वालों के चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे. जिससे धन के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.
Pic Credit: Getty Imagesशनि के इस गोचर से मकर राशि वालों पर साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. इसके कारण आत्मविश्वास में कमी आ सकती है.
Pic Credit: Getty Imagesशनि के इस गोचर से कुंभ राशि वालों पर शनि की मध्य साढ़ेसाती रहेगी. इस समय आपको मेहनत का उचित फल प्रदान नहीं होगा.
Pic Credit: Getty Imagesशनि मीन राशि के द्वादश भाव में गोचर करेंगे. इस समय मीन राशि के जातकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
Pic Credit: Getty Imagesमीन राशि के लोगों की साढ़ेसाती के प्रथम चरण की शुरुआत हो जाएगी. जिससे इनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Pic Credit: Getty Images