2 Mar 2025
Aajtak.in
29 मार्च को न्याय देव शनि कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर को तीन तारीखों पर जन्मे लोगों के लिए शुभ माना जा रहा है.
दरअसल, अंक ज्योतिष में शनि देव को मूलांक 8 का स्वामी बताया गया है. इसलिए ये शनि गोचर मूलांक 8 के लोगों को विशेष लाभ देगा.
Getty Images
बता दें कि किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. इन्हीं तारीखों पर जन्मे लोगों को शनि लाभ दे सकते हैं.
Getty Images
1. आपके जीवन में चल रही समस्याओं को शनि देव बहुत जल्द दूर करने वाले हैं. आपके रुके हुए कार्यों में जल्दी ही गति आ सकती है.
2. नौकरी, व्यापार और करियर में नई ऊंचाइयों को छूएंगे. यह वक्त कुछ ऐसा होगा कि आपके हाथ लगने से मिट्टी भी सोना बन सकती है.
Getty Images
3. आर्थिक मोर्चे पर चल रही तंगी बहुत जल्द दूर हो सकती है. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. बैंक-बैलेंस में निरंतर बढ़ोतरी के योग बनेंगे.
आपको धन कमाने के नए स्रोत भी प्राप्त हो सकते हैं. इसके अलावा, जो लोग निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए भी समय अनुकूल रहेगा.
Getty Images
4. रिश्ते-नातों की बात करें तो दांपत्य जीवन में मिठास आएगी. घर के सदस्यों में चल रही अनबन दूर होगी. घर में सुख-संपन्नता का संचार रहेगा.
Getty Images