नए साल 2025 में शनि धारण करेंगे चांदी के पाये, 3 राशियों का शुरू होगा 'गोल्डन टाइम'

27 dec 2024

aajtak.in

नए साल की शुरुआत जल्द ही होने वाली है और इस नए साल की शुरुआत के साथ ही शनि चांदी के पाये धारण करेंगे. 

वहीं, साल 2025 में शनिदेव 29 मार्च को कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे और शनि के इसी राशि परिवर्तन से शनि चांदी के पाये को धारण करेंगे.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि का स्वभाव सबसे क्रूर माना जाता है. शनि अगर प्रसन्न हो तो रंक को भी राजा बना सकते हैं.

तो आइए जानते हैं कि साल 2025 में शनि के चांदी के पाये पर चलने से किन 3 राशियों को लाभ होने जा रहा है.

शनि के चांदी के पाए धारण करने से कुंभ वाले मालामाल होंगे. साथ ही, बंपर लाभ भी प्राप्त होगा. हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. रुके हुए काम आपके पूरे होंगे.

कुंभ

कुंभ राशि वाले जो लोग नौकरी खोज रहे हैं या नौकरीपेशा वाले लोगों को तरक्की प्राप्त होगी. रोजगार दोगुना हो जाएगा. जहां काम करेंगे, वहां प्रतिष्ठा प्राप्त होगी और प्रमोशन मिलेगा. विदेश जाने के स्वर्णिम अवसर मिलेंगे. 

शनि के चांदी के पाये धारण करना कर्क वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. वेतन में वृद्धि होगी और आय के नए स्रोत खुलेंगे. इंक्रीमेंट भी हो सकता है.

कर्क

कर्क वालों को अचानक कहीं से धन प्राप्ति हो सकती है. साथ ही, जितनी मेहनत करेंगे लाभ होगा.

शनि का चांदी का पाया वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. जीवन में भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त होंगी. सेहत का थोड़ा ख्याल रखना होगा.

वृश्चिक

वृश्चिक वाले परिवार के साथ अच्छा समय आपका बीतेगा. हर कोई काम की तारीफ करेगा. सभी विवाद समाप्त हो जाएंगे. हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है.