9 Mar 2025
Aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है. 29 मार्च को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करने वाले हैं.
शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही शनि की साढ़ेसाती का पूरा खेल बदल जाएगा. इस गोचर के बाद साढ़ेसाती की चाल एक नए सिरे से शुरू होगी.
Getty Images
आइए जानते हैं कि मीन में शनि के गोचर से किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी और उन्हें कितने समय तक कष्ट झेलने पड़ सकते हैं.
Getty Images
शनि के मीन राशि में जाते हैं कुंभ राशि पर करीब 2 साल तक साढ़ेसाती रहेगी. इन्हें धन और सेहत के मोर्चे पर बहुत नुकसान हो सकता है.
साढ़ेसाती के चलते आपके सिर पर कर्जों का भार बढ़ सकता है. वित्तीय मामलों में रुकावटें आएंगी. रोग-बीमारियों पर धन खर्च बढ़ेगा.
मीन राशि पर करीब 4 साल 4 माह साढ़ेसाती रहेगी. इस दौरान आपको साढ़ेसाती के दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ेगा.
Getty Images
आपको करियर-व्यापार में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. बहुत संघर्षों के बाद ही कोई कामयाबी मिलेगी. आय के स्रोत प्रभावित होंगे.
Meta/AI
मेष राशि के जातकों पर साढ़ेसाती सबसे ज्यादा समय तक रहेगी. मेष राशि पर करीब 7 साल तक साढ़ेसाती रहने वाली है.
इन 7 सालों में आपको गृह क्लेश या वाद-विवाद झेलने पड़ सकते हैं. पारिवारिक चिंताओं से मन दुखी रहेगा. पैसों की कमी महसूस होगी.
Getty Images