साल 2025 तक कुंभ राशि में बनेगा शश योग, इन 5 राशियों की पलट जाएगी किस्मत

8 dec 2024

aajtak.in

साल 2024 की शुरुआत में कुंभ में शश महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा. और ये योग साल 2025 में भी बना रहेगा.

शश महापुरुष राजयोग साल 2025 मार्च तक कुछ राशियों को सुख, समृद्धि, सफलता और जीवन में विकास देने वाला है. 

तो चलिए जानते हैं कि शनिदेव की कृपा से किन राशियों को लाभ होगा और किनको आशीर्वाद प्राप्त होगा.

शनि के शश महापुरुष राजयोग से वृषभ वालों को करियर में तरक्की प्राप्त होगी. नौकरी में प्रमोशन और ग्रोथ मिलने का योग बन रहा है. साथ ही, शनि की कृपा से आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी.

वृषभ

शश महापुरुष राजयोग कन्या वालों के लिए नौकरी में नए अवसर लेकर आ रहा है. मेहनत करने से लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है. कार्यक्षेत्र में सैलरी भी बढ़ सकती है.

कन्या

तुला वालों की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी अच्छी चलेगी. बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं. निवेश करना भी फायदेमंद माना जा रहा है.

तुला

मकर वालों के लिए शश महापुरुष राजयोग बहुत ही खास माना जा रहा है. इस समय अपनी स्किल्स पर काम करने का समय है. साथ ही, व्यापारियों के लिए ये समय लाभ कराने वाला माना जा रहा है.

मकर

कुंभ शनि की स्वयं की राशि होती है. इस समय व्यापार और करियर में तरक्की का योग बन रहा है. साथ ही रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. नई नौकरी का ऑफर भी आ सकता है.

कुंभ