28 Mar 2025
aajtak.in
29 मार्च यानी आज शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि का गोचर खगोलशास्त्र और ज्योतिष में बहुत ही खास माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की गति बहुत धीमी होती है और उनका एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश एक बड़े बदलाव का संकेत होता है.
दरअसल, शनि गोचर पर आज चैत्र अमावस्या का संयोग भी बन रहा है. जिससे कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
साथ ही, शनि के इस गोचर से कुछ राशियों की साढ़ेसाती-ढैय्या समाप्त हो जाएगी. तो आइए जानते हैं.
शनि के गोचर से वृषभ वालों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी नए बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते हैं. कार्यों में तरक्की मिलेगी. पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.
शनि कर्क के नौवें भाव में प्रवेश करेंगे. रुके हुए सभी काम पूरे होंगे. पार्टनर के साथ रिश्तों में सुधार होगा. साथ ही, मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. तगड़ा पैसा कमाएंगे.
शनि वृश्चिक राशि के पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे. नए लोगों से मुलाकात होगी. छात्रों के लिए ये समय बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. बिजनेस में तरक्की हासिल करेंगे.
शनि के गोचर से मकर वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी जिससे लाभ होगा. व्यापार में तगड़ा इजाफा होगा. जीवन में खुशहाली आएगी.
शनि के गोचर से कुंभ राशि वालों को भी लाभ होगा. किसी बिजनेस की यात्रा पर जा सकते हैं. किस्मत का साथ प्राप्त हो सकता है. आय में वृद्धि प्राप्त होगी. पार्टनरशिप से भी फायदा होगा.
शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही मकर राशि वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी. और मेष वालों की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी.