24 nov 2024
aajtak.in
जल्द ही नया साल 2025 शुरू होने वाला है. इस नए साल में शनि का गोचर भी होने जा रहा है. शनि जब भी चाल बदलते हैं तो उसका प्रभाव भी देश-दुनिया पर सीधा सीधा पड़ता है.
इस वक्त शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं और साल 2025 में शनि मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
साल 2025 में जब भी शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो वो चांदी के पाये धारण करेंगे.
जब शनि का राशि परिवर्तन होता है और चंद्रमा शनि से दूसरे, पांचवें और नवें भाव में स्थिति होता है तो इसे चांदी का पाया कहा जाता है.
शनि जब भी चांदी के पाये धारण करते हैं तो जातक के जीवन में खुशियां आती हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन सी लकी राशियां हैं.
शनि के चांदी के पाये धारण करने से कर्क वाले लाभ पाएंगे. करियर में मजबूती पाएंगे. कार्यक्षेत्र में काम की तारीफ होगी. हर कार्य में अनुकूल परिणाम प्राप्त होगा.
कर्क वाले व्यापारियों के लिए ये समय अच्छा और लाभकारी माना जा रहा है. आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी.
शनि के चांदी के पाये धारण करने से वृश्चिक वालों की किस्मत खुल जाएगी. कार्यों में तरक्की के योग बन रहे हैं. बिजनेस में नए सौदे हासिल होंगे. नए लोगों से भी मुलाकात होगी.
शनि के चांदी के पाये धारण करने से कुंभ वालों के लिए ये समय लाभकारी माना जा रहा है. अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. सुख-समृद्धि प्राप्त होगी. जीवन में धन का आगमन होने लगेगा.