12 Sep 2024
AajTak.In
29 मार्च 2025 को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के इस राशि परिवर्तन को तीन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
शनि का उदय 31 मार्च 2025 को होगा. आइए जानते हैं कि इस दौरान शनि किन राशियों पर अपनी कृपा दिखाएंगे.
कर्क- कर्क राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है और शनि के कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में आने से इस राशि के लोगों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी.
आप करियर के मोर्चे पर सफलता का परचम लहराएंगे. नौकरी में इन्क्रीमेंट, प्रमोशन हो सकता है. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
वृश्चिक- आप पर शनि की ढैय्या चल रही है और शनि के मीन राशि में जाने से इन लोगों पर से ढैय्या का असर समाप्त हो जाएगा.
ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. धन लाभ के योग बनेंगे. व्यापारियों को खूब मुनाफा होगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे.
मकर- इस गोचर के बाद मकर राशि के लोगों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी. ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की चिंता समाप्त होगी. कर्ज या खर्च से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है. पैसों से जुड़े कार्य तेजी से पूरे होंगे.