By: Aaj Tak

साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है तो शनि जयंती पर कर लें ये खास काम


हिंदू धर्म में शनि को भी देवता का दर्जा दिया गया है. इस बार शनि जयंती 19 मई, शुक्रवार यानी आज मनाई जा रही है. 


शनि जयंती ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. माना जाता है कि इसी दिन सूर्य और छाया के संयोग से शनिदेव का जन्म हुआ था. 


इस दिन छोटे छोटे उपाय करके शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है. यानी शनि से जुड़ी जो भी समस्या है, वो दूर हो सकती है. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये सभी उपाय दिन में न करके सूर्यास्त के बाद ही करें. क्योंकि शनिदेव सूर्यास्त के बाद ही बलवान होते हैं.


आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि शनि जयंती पर कौन से उपाय करने चाहिए.


शनि जयंती के दिन उड़द दाल के लड्डू, तेल और लोहे की वस्तु, काले कपड़े, काले तिल, छाता आदि का दान करना चाहिए. 

शनि ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति


इस दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए पानी में नारियल को प्रवाहित करें. इससे धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.

धन संबंधी समस्या


यदि आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहें हैं तो शनि जयंती के दिन शनिदेव पर सरसों का तेल चढ़ाएं. 

आर्थिक समस्या


शनि जयंती के दिन शमी वृक्ष की जड़ को बाजू में पहन लें और घर के मंदिर में सुबह-शाम सरसों के तेल का दीपक जलाएं. 

सेहत रहेगी अच्छी