By: Aaj Tak

बुरे दिन शुरू होने से पहले शनि देते हैं ये 7 संकेत, इंसान की बर्बादी के हैं इशारे

Photo: Getty Images


हर साल ज्येष्ठ अमावस्या को शनि देव का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसे शनि जयंती कहते हैं. इस बार शनि जयंती 19 मई को मनाई जाएगी.


शनि की टेढ़ी नजर किसी को भी तबाह कर सकती है. कहते हैं कि शनि के कारण होने वाली तबाही से पहले इंसान को 7 संकेत दिख जाते हैं.


1. कम उम्र में बाल सफेद होना, बालों का झड़ना और जोड़ों का दर्द. ये तीनों परेशानी शनि के कारण बुरे दिन आने का संकेत होती हैं.

Photo: Getty Images


2. जूते-चप्पलों का बार-बार टूटना, चोरी हो जाना या खो जाना भी शनि देव के कुपित होने का सूचक है.


3. शरीर में सुस्ती और आलसीपन आना. चेहरे पर थकावट और चिंता छाई रहना भी इंसान का बुरा समय शुरू होने का संकेत होता है.


4. आंखों की रोशनी कम होना और कमर दर्द की समस्या बढ़ना भी शनि देव के कुपित होने का इशारा है.


5. कुंडली में शनि का अशुभ प्रभाव बढ़ने से इंसान का मन बुरे कार्यों की ओर अग्रसर होता है. वह बुरी संगति और नशे का शिकार हो जाता है.


6. काम-धंधे में सहयोगियों द्वारा धोखा मिलना. कर्ज-उधार का लगातार बढ़ते रहना भी शनि की टेढ़ी दृष्टि पड़ने का सूचक है.


7. ऐसे में पढ़ाई-लिखाई में मन न लगने से नए ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती है और कार्यक्षेत्र में सफलता नहीं मिलती है.