By Aajtak.in
इस साल शनि जयंती 19 मई को है. शास्त्रों में शनि के नौ वाहनों के बारे में बताया गया है. आइए आज आपको शनि के इन वाहनों का रहस्य बताते हैं.
सिंह- सिंह साहस, पराक्रम और समझदारी का सूचक माना जाता है. इसलिए जब शनि सिंह पर सवार होते हैं तो इसे शुभ माना जाता है.
भैंस- शनि का वाहन भैंस हो तो मिला-जुला फल मिलता है. ऐसे में सफलता के मार्ग खुले रहते हैं, लेकिन लोगों को सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
कौआ- शनि का वाहन कौआ हो तो गृह कलह या ऑफिस में झगड़े-विवाद की संभावना बढ़ती है. ऐसे में संभलकर रहना चाहिए.
हाथी- शनि के हाथी वाहन को शुभ नहीं माना जाता है. यह लोगों को उम्मीद के विपरीत फल मिलने और पराक्रमी होने का संकेत देता है.
हंस- शनि के हंस वाहन को बहुत शुभ माना जाता है. इसे आर्थिक स्थिति में सुधार आने का सूचक माना जात है.
मोर- शनि का वाहन मोर हो तो शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. ऐसे में लोगों को अपनी मेहनत का फल और भाग्य का पूर्ण सहयोग मिलता है.
सियार- शनि का सियार वाहन भी शुभ नहीं होता है. ऐसे में अशुभ सूचनाएं मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. कभी भी कोई बुरी खबर आ जाती है.
गधा- जब शनि का वाहन गधा होता है तो इसे शुभ नहीं मानते हैं. ऐसे में शुभ फलों में कमी होती है. सफलता के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है.