शनि जयंती इस साल 19 मई को पड़ रही है. ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि जयंती सालों बाद एक बड़े ही शुभ योग में मनाई जाएगी.
ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि जयंती पर पूरे 30 साल बाद शोभन योग बन रहा है. इस दौरान शनि स्वराशि कुंभ में विराजमान रहेंगे.
शनि जयंती और शोभन योग का शुभ संयोग तीन राशियों के जातकों को लाभान्वित कर सकता है. आइए जानते हैं, वो लकी राशियां कौन सी हैं.
तुला- तुला राशि में शनि हमेशा उच्च में विराजमान रहते हैं और प्रसन्न होकर जातकों को शुभ फल देते हैं.
शनि जयंती पर शोभन योग तुला राशि वालों को पैसा, नाम, यश और सफलता देने वाला है. घर में सुख-संपन्नता का प्रभाव बढ़ेगा.
मकर- शनि देव की कृपा से मकर राशि में धन-दौलत मिलने जैसे योग बनते दिख रहे हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है.
कुंभ- कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि देव है. शनि जयंती पर शनि देव इस राशि के जातकों को धन और वैभव का वरदान देने वाले हैं.
साथ ही, शनि जयंती पर शुरू किए गए कार्य या योजनाएं आपको लंबे समय तक लाभान्वित करेंगी. मान-सम्मान में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं.