By: Aaj Tak

पश्चिम दिशा पर शनि का राज, इस दिशा में भूलकर भी न करें ये 5 काम


ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि का जन्मोत्सव मनाया जाता है, जिसे शनि जयंती कहते हैं. इस साल शनि जयंती 19 मई को मनाई जाएगी.


शनि देव पश्चिम दिशा के स्वामी हैं. पश्चिम में शनि का अधिपत्य होने के कारण वास्तु में इस दिशा में कुछ विशेष काम न करने की सलाह दी गई है.


1. अपना बेडरूम कभी पश्चिम दिशा में नहीं बनवाना चाहिए. इससे आजीविका और पति-पत्नी का रिश्ता दोनों प्रभावित होते हैं.

पश्चिम दिशा में न करें ये काम


2. किचन भी पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए. इस दिशा में किचन बनाने से घर में खर्चे बढ़ते हैं और अन्न की भी कमी रहती है.


3. पश्चिम दिशा में घर का मुख्य दरवाजा नहीं होना चाहिए. यदि दरवाजा पश्चिम दिशा में है, तो उसके बाहर छायादार पेड़ जरूर होने चाहिए.


4. इसी प्रकार, यदि पश्चिम दिशा में खिड़कियां लगाई हुई हैं तो उनका आकार पूर्व दिशा वाली खिड़कियों से थोड़ा छोटा होना चाहिए.


5. पश्चिम दिशा में पूजा कक्ष या मेडिटेशन रूम बनाने से घर के मुखिया का जीवन प्रभावित होता है. सेहत और धन दोनों पर संकट रहता है.


6. पश्चिम दिशा में टूटे-फूटे फर्नीचर आदि नहीं रखना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता और जीवन में बदहाली की दस्तक होती है.