आने वाली है शनि जयंती, इस दिन ये 6 गलतियां करने से बढ़ती है आदमी की मुश्किल

इस साल शनि जयंती 6 जून को मनाई जाएगी. इस दिन पूजा-अर्चना करने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि जयंती के दिन 5 गलतियां करने से बचना चाहिए. इन गलतियों के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.

1. शनि की पूजा में ताम्बे के बर्तन का उपयोग न करें. ताम्बे का संबंध सूर्य से है और सूर्य पुत्र होने के बावजूद शनि सूर्य के परम शत्रु भी हैं.

2. शनि देव की पूजा करते समय उनकी आंखों में नहीं देखना चाहिए. कहते हैं कि इससे साधक शनि की वक्र दृष्टि का शिकार हो जाता है.

3. शनि की पूजा में दिशाओं का विशेष ख्याल रखें. आमतौर पर देवी-देवताओं की पूजा पूर्व की तरफ मुख करके की जाती है. लेकिन शनि पूजन के समय अपना मुख पश्चिम दिशा में रखें.

4. शनि जयंती के दिन लोहे से निर्मित चीजें घर लाने की मनाही है. इस दिन लोहे के बर्तन या उपकरण घर में बिल्कुल न लेकर आएं. इससे शनि रुष्ट हो सकते हैं.

Credit: Pixabay

5. शनि जयंती के दिन पवित्र पौधे जैसे कि तुलसी, दूर्वा, बेल पत्र, पीपल के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करने से भी शनि का प्रकोप आपको घेर सकता है.

6. शनि को गरीबों का रक्षक कहा जाता है. इसलिए इस दिन असहाय लोगों को परेशान न करें. पैसों के लेन-देन से बचें. झूठ या क्रोध करने की गलती न करें.